सोमवती अमावस्या पर हजारों भक्तों ने लगाई गंगा में डुबकी और रेत का शिवलिंग बनाकर की गई पूजा-अर्चना


सावन के सोमवार के साथ-साथ सोमवती अमावस्या पड़ने पर आज गंगा तट पर आस्था का सैलाब जैसा उमड़ पड़ा। हजारों की तादात में भक्तों ने गंगा तट पहुंचकर पूजा-अर्चना की और डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ से सबकी रक्षा का वरदान मांगा।


सोमवती अमावस्या का हमारी पौराणिक परंपरा में वैसे भी काफी अधिक महत्व है और यदि यह सोमवती अमास्या सावन के महीने में पड़े तो उसका और अधिक महत्व बढ़ जाता है। धर्म प्रधान देश होने के कारण हमारे यहां आस्थाओं को विशेष स्थान दिया जाता है। ऐसे में भक्तों की श्र(ा उमड़ने लगती है। ंगंगा तट पर उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़ ने इस बात को साबित भी कर दिया कि चाहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी हो अथवा संचारी रोगों जैसी खतरनाका रुकावटें हों लेकिन सैलाब जब उमड़ता है तो यह सारी रुकावटें स्वतः खत्म हो जाती हैं। भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाया हो लेकिन श्र(ा का सैलाब उमड़ा ही और हजारों भक्तों ने गंगा स्नान कर गंगा पूजन किया साथ ही भगवान भोलेनाथ की पूजा भी की। दूध, घी, शहद, तुलसीदल आदि से पंचामृत बनाया गया। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल आदि से भगवान शिव की पूजा की। 


वहीं शहर में शिव मंदिरों पर भक्तों ने पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव की आराधना की और विश्व 



 कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की।  


वहीं दूसरी ओर पतित पावनी मां गंगा के तट पर आज सावन के तीसरे सोमवार को जय भोले बाबा कमेटी के सौजन्य से मां गंगा के किनारे बालू से भगवान रामेश्वरम की ज्योतिर्लिंग बनाकर पूल माला बेलपत्र दूध शहद आदि से भगवान रामेश्वरम का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद भगवान का फल मेवा आदि से भोग लगा कर पूजा अर्चना के बाद आरती की गई आज जय भोले बाबा कमेटी के द्वारा सातवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए गए इसी तरह हर रोज बाकी अलग-अलग ज्योतिर्लिंग बनाकर पूजा अर्चना की जाती रहेगी आज बाबा का श्रंगार अद्भुत मनमोहक था। श्र(ालुओं ने बाबा के सामने जय कारे लगाए और मां गंगा की आरती पूजा आदि की गई। 


इस मौके पर जय भोले बाबा कमेटी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जीतू बाजपेई, नीरज बाजपाई, विपिन बाजपेई, प्रिंस पांडे, सोनू शुक्ला, राजा द्विवेदी, पवन दिवाकर, मनोज दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, चंदन सक्सेना, राम मोहन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ