सोशल मीडिया में उड़ी फर्जी खबर,पुलिस लाइन में फॉलोवर निकला कोरोना पॉजिटिव

उपनल से पुलिस लाइन देहरादून के लिए आया फॉलोवर निकला कोरोना पॉजिटिव।


गढ़ी कैंट क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है फॉलोवर


फॉलोवर के लिए उपनल को डिमांड दी गई थी, उपनल के माध्यम से यह फॉलोवर आया था, बनाई गई गाइडलाइन के तहत आते ही इस फॉलोवर का कोविड टेस्ट करवाया गया। इसको कोई ड्यूटी भी नही दी गई थी।


वही एसएसपी ऑफिस ने किया खबर का खंडन


कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने संबंधी खबरें प्रसारित की जा रही हैं।


उक्त संबंध में अवगत कराना है कि उक्त व्यक्ति 02 दिन पूर्व उपनल के माध्यम से पुलिस लाइन देहरादून में ड्यूटी हेतु भेजा गया था, जिसका आते ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था।


उक्त कर्मी ना तो पुलिस लाइन में तैनात है और ना ही उससे किसी प्रकार की ड्यूटी ली जा रही थी। उक्त कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात इस संबंध में उपनल कार्यालय को सूचित किया गया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ