सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ मंदिर को खोलने का निर्देश
देवघर/नयी दिल्ली : – सावन की अंतिम सोमवारी से पहले सुप्रीम कोर्ट ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ एवं दुमका जिला स्थित बासुकिनाथ मंदिर को खोलने का निर्देश दिया है। शुक्रवार (31 जुलाई, 2020) को सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर यह आदेश दिया। इसके पहले झारखंड हाइकोर्ट ने सावन के दौरान इन दोनों मंदिरों में सार्वजनिक पूजा की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की ओर से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर को खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई।
साभार :- प्रभात खबर
टिप्पणियाँ