स्वर्गीय लालजी टण्डन की अस्थिया गंगा में हुई विसर्जित।


हरिद्वार / भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के राजयपाल रहे स्वर्गीय लालजी टण्डन की अस्थियो को विधि विधान से हरकी पौड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। इस मौके पर उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या सहित कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। स्वर्गीय लालजी टंडन अस्थियो को उनके छोटे बेटे सुबोध टण्डन अपने परिजनों सहित रविवार को ही हरिद्वार स्थित भूमा निकेतन पहुंचे। अस्थि कलश को सप्तसरोवर मार्ग स्थित सिद्ध पीठ भूमा निकेतन में रखा गया।



जहां भूमा निकेतन पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज के साथ प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अस्थियो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि परपित की। सभी कर्मकांड पंडित शैलेश मोहन द्वारा कराया गया। वही सुबह हरकी पौड़ी पर उनकी अस्थियो को विधि – विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला महामन्त्री विकास तिवारी ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता विमल कुमार सहित बीजेपी के कार्यकर्ता और श्री गंगा सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। 


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ