तीरथ ने सुनीं जन समस्याएं


ऊखीमठ /  गढ़वाल सासद तीरथ सिंह रावत ने क्यूजा घाटी व तुंगनाथ घाटी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं तथा पीएमजीएसवाई के विभिन्न मोटर मार्गो का शिलान्यास किया। उनके आगमन पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। गढ़वाल सासद तीरथ सिंह रावत ने मोहनखाल, चन्द्रनगर, भणज, कणसिली, क्यूजा भीरी परकण्डी तथा पल्द्वाणी क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत भणज – ग्वाड – मचकण्डी 4 किमी, रूद्रप्रयाग – गौरीकुंड राजमार्ग से टिमरिया – वरम्वाडी-फेगू – नागजगई 6 किमी तथा पल्द्वाणी – डुगरसेमला 5:5 किमी मोटर मार्गो का शिलान्यास करते हुए कहा कि हर गांव को यातायात से जोड़ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों क्यूजा घाटी के पिगलापाणी में बादल फटने से जो नुकसान हुआ उन सभी योजनाओं का पुर्नगठन शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सभी गाँवों को यातायात से जोड़ने के लिए सामूहिक पहल की जा रही है तथा कुछ मोटर मार्गो की स्वीकृति मे वन विभाग से भूमि हस्ताक्षर की कार्यवाही त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में हर एक जनमानस को स्वयं सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि पूरी विधानसभा के अन्तर्गत सभी गांवों को यातायात से जोड़ने की कार्यवाही शीघ्र की जा रही है । रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा प्रवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनाये संचालित की जा रहीं है! जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि हर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक पहल करने होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना तैयार करनी की कवायद शुरू कर दी है! जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट व प्रधान शान्ता रावत ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी,पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री, बीना बिष्ट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कपर्वाण, नगर पंचायत केदारनाथ सलाहकार समिति अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, शकुन्तला जगवाण, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, जिपस गणेश तिवारी, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, महामंत्री विजयपाल नेगी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, गजेन्द्र चौधरी, श्रीनन्द जमलोकी,रामचन्द्र गोस्वामी, गुडडी राणा, कुवरी बर्तवाल,सुभाष ,अथवाल,अंजना रावत, गजपाल रावत, विनोद देवशाली,वेद प्रकाश जमलोकी, हर्षवर्धन सेमवाल, बृजमोहन नेगी,प्रमिला देवी , एक्शन कमल सिंह सजवाण, हरीश भटट्, जाहगीर अल्ली सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण , दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ