तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,बड़ा हादसा होते – होते टला।


खटीमा । क्षेत्र के भुड़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि खोखा बंद था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार अनियंत्रित होने के दौरान उसके दोनों एयर बैग खुल गए. इस दौरान कार चालक की सूझबूझ से कार सवार दोनों युवकों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। सीमान्त क्षेत्र खटीमा में झनकट की ओर जा रही तेज रफ्तार कार खोखे को उड़ाते हुए सिंचाई विभाग की नहर में जा घुसी। दुर्घटना के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के नहर में गिरते ही उसके एयर बैग खुल गए। वहीं, कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाल लिया गया है। कार सवार दोनों युवक सुरक्षित हैं. दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ्तार बतायी जा रही है।  


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ