ठगी करने वाले गिरोह की दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कुमाऊं/  उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले एक युवक के साथ शादी के नाम पर हजारो रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व भी कोतवाली पुलिस ने बिचौलिया महिला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी करने के नाम पर ठगी करने वाली दुल्हन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीती 1 जुलाई को पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने बिचौली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


आज आरोपी दुल्हन को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। दरसल ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी के रहने वाले मनोज कुमार की शादी लम्बे समय से नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते मनोज के परिजनों को किसी परिचित द्वारा रुद्रपुर की रहने वाली एक महिला का नंबर दिया था। जिस पर बात करने के बाद महिला द्वारा दुल्हन देखने से लेकर शादी करवाने तक का वादा करते हुए 60 हजार रुपये में बात की गई।


आरोप है कि लॉकडाउन के तीन माह बाद बिचौली महिला ने फोन करते हुए 1 जुलाई को लड़के और उनके परिजनों को शादी के लिए रुद्रपुर बुलाया। जिस पर पीडित युवक अपने परिजनों के साथ रुद्रपुर पहुंचा।


इस दौरान बिचौली महिला ने परिजनों से 60 हजार रुपये ले लिए और उसके बाद वर पक्ष के लोगो को गुमराह करने लगी थी। जब परिजनों द्वारा दवाब बनाया गया तो महिला बिचौली ने एक युवती को बुलाया। जैसे ही शादी की रिति-रिवाज शुरू होने लगी तो युवती बाइक सवार के साथ फरार हो गई। जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद 3 लौगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ