टिक टॉक के बाद पबजी के दिवानों के लिए बुरी खबर


 नई दिल्ली / चीन-भारत के जवानों की हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। कुछ दिन पहले ही चीन के 59 एप बैन किए थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने ने चीन के अन्य 275 एप की लिस्ट बना ली है। इनमें गेमिंग एप पबजी और रेसो भी शामिल है। लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प के बाद से ही देश में चीन के विरोध की मुहिम तेज हो रही है और इसी कड़ी में अब चीन के एप पर गाज गिर रही है।


Source :UPPatrika. Com


टिप्पणियाँ