ट्रांसफार्मर फटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम



सहारनपुर: जिला अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में लगी। आग की चपेट में आने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए थे जिसमें से एक व्यक्ति की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मृतक युवक आशुतोष भी अन्य 2 युवकों के साथ 30 जून 2020 को ट्रांसफार्मर में लगे आग की चपेट में आ गया था जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इनमें से आशुतोष की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां बीती रात आशुतोष ने दम तोड़ दिया।


यहाँ ताज्जुब की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना घटित हुई लेकिन अभी तक न तो विभाग के किसी अधिकारी ने और न ही शासनिक अधिकारी ने किसी भी पीड़ित की सुध ली और ना ही इस घटना का संज्ञान लिया है।जिस तरह यह घटना घटित हुयी है उसकी चपेट में और भी लोग आ सकते थे जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है जिसके पीछे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आती है।


अगर विभाग समय समय पर बिजली के ट्रांसफार्मर ,लाइनों और उपकरणों की जांच करता रहे तो इस तरह की घटनाएं घटित न हों और लोग काल की गाल में समाने से बच जाएं। आशु के साथ हुयी घटना ने उसके परिवार को तोड़ दिया है सरकारी विभाग की लापरवाही से उसकी जान गयी उसकी एक छोटी बेटी है सरकार को उसके परिवार की सहायता अवश्य करनी चाहिए।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ