up में बेकाबू हुआ कोरोना तो शराब से हटी सारी पाबंदियां


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में पहली बार ढाई हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।


वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में भी शराब की दुकानों को खोलने के लिए अपने पहले के आदेश में संशोधन किया है और लॉकडाउन में भी शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खोलने का फैसला लेतू हुए आदेश जारी किया है।


बता दें कि जब से सरकार ने वीकेंड में लॉकडाउन की घोषणा की थी तो शनिवार और रविवार को शराब की दुकान नहीं खुल पा रही थी। गुरुवार को दुकान खोलने के संबंध में आदेश जारी हो गया है।


इसके पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2529 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हजार को पार करते हुए 58 हजार 104 पर पहुंच गई है। इसमें से अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसमें सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहने के आदेश थे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी लगाने को कहा गया था


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ