उत्तराखंड: आज फिर कोरोना ने मचाया कोहराम
3495 मरीज हुए है अब तक ठीक
कोरोना संक्रमण से 63 लोगो की मौत भी हुई है अब तक
देहरादून / उत्तराखंड में 25 जुलाई को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 5961, आज कुल 244 नए मामले मिले , वही 3495 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 63 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 72 और हरिद्वार में 61 उधमसिंहनगर में 23, नैनीताल में 30 कोरोना के नए मामले मिले है |
Source :Health bulletin UK govt
टिप्पणियाँ