उत्तराखंड के आठ जिलों में हो सकती है बहुत भारी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट


देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। प्राप्त समाचार के अनुसार देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में कई स्थानों पर मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की होने का अनुमान है।


 


मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।


Source :Weather Department 


टिप्पणियाँ