उत्तराखंड के सीमांत मे भारी बरसात। बाजारों में घुसा मलबा। पुल और जानवर बहे


रिपोर्ट- कमल जगाती


नैनीताल। उत्तराखंड के मुनस्यारी में शनिवार देर रात भारी बरसात होने से कई महत्वपूर्व मोटर पुल और पैदल पुल टूट गए। भारत से चीन को जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले 14 घंटों से अबतक बन्द पड़ा है। दोपहर की बरसात के बाद शनिवार रात फिर से भारी बारीश हो गई। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के उप जिलाधिकारी कार्यालय से बरसाती नाला बहने लगा। पानी के बहाव ने कार्यालय की दीवार तोड़ दी। नालों का रुख बाज़ार की तरफ बदल गया, जिससे दुकानों और आवासों में मलुवा घुस गया। हालातों को देखते हुए रात में ही लोनिवि और प्राइवेट जेसीबी लगाई गई जिसके बाद नाले का रुख पलटा गया।



Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ