उत्तराखंड में ई-ग्रंथालय का शुभारंभ, सीएम रावत बोले- विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात


देश मे लॉक डाउन के बाद बदली प्रस्तृती में हर किसी ने अपने आप मे बदलाव लाया है।यही कारण है कि जो स्कूल और कॉलेज बच्चों से गुलजार रहते थे।उन कॉलेजों में ताले लटके पढ़े है।सभी छात्र-छात्रा ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे।वही मौके के नजाकत को देखते हुए प्रदेश के छात्रों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘ई-ग्रंथालय’ की सौगात दी है।


उत्तराखंड के पांच विश्वविद्यालय और 104 महाविद्यालय ई-ग्रंथालय से जुड़ चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय से राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में ‘ई-ग्रंथालय’ का शुभारंभ किया। ई-ग्रन्थालय से लाइब्रेरी का मैनेजमेंट सिस्टम डिजिटल प्रारूप पर होगा। इससे शिक्षकों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में काफी सुगमता होगी। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को एक पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। अगर किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में कोई पुस्तक उपलब्ध न हो तो, इनके एक ही पोर्टल पर जुड़ने से ई-ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को सभी पुस्तकों के अध्ययन में सरलता रहेगी। ई-ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को 35 लाख पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इससे जुड़ेंगे।


Source :DIPR


 


 


टिप्पणियाँ