उत्तराखण्ड में कोरोना के संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर फैलाव नहीं : मुख्य सचिव
देहरादून / कोरोना वायरस देश-दुनिया को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है, इसके साथ ही कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है. अगर बात उत्तराखण्ड की करें तो प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में हर दिन कई सौ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो के मामले सामने आ रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस का पहला मरीज़ यानी प्रदेश का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. उधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सामुदायिक फैलाव पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड की स्थिति देश के दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जितने भी कोरोना के संक्रमित मामले आ रहे हैं, वे कांटेक्ट या ट्रेवल हिस्ट्री के हैं. इससे प्रदेश में संक्रमण के सामुदायिक प्रसार जैसी स्थिति नहीं है. लोगों को किसी तरह से घबराने की जरूरत है. बल्कि मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सतर्क रहें।
-उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित का पहला मामला 15 मार्च को मिला था. कोरोना काल में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार कर चुका है. इसमें 33 सौ से अधिक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन बीत एक सप्ताह से प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं.
उससे संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर फैलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हरिद्वार व सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र की एक-एक फैक्टरी, लालकुआं पुलिस थाना क्षेत्र, जसपुर में भारी संख्या को कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि प्रदेश में जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी पूरी जानकारी है। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों और संक्रमित मरीज के नजदीकी संपर्क में आने वाले ही संक्रमित मिल रहे हैं. प्रदेश में संक्रमण की सामुदायिक स्तर पर फैलाव की स्थिति नहीं है।
आखिर क्या होता है ? सामुदायिक फैलाव और कैसे करता है अपना फैलाव
जब कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री या कांटेक्ट ट्रेसिंग का पता नहीं लगता है। ऐसी स्थिति को सामुदायिक फैलाव माना जा सकता है। प्रदेश में मिल रहे संक्रमित या तो बाहरी राज्यों से आए हैं या वे कोरोना मरीज के संपर्क आने से संक्रमित हुए हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ