उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही मुसीबतें कोरोना के बाद अब डेंगू ने भी दी दस्तक, हरिद्वार में मिले 2 मरीज


देहरादून/हरिद्वार : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। हरिद्वार जिले में डेंगू के दो मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना के साथ डेंगू से निपटने की चुनौती बढ़ गई है। पिछले वर्ष में डेंगू से आठ मरीजों की मौत हुई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आने के साथ ही डेंगू मच्छर भी डंक मारने लगा है। हरिद्वार जिले में बीते दिन डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही सभी जिलाधिकारियों और विभागों को डेंगू नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं।


सतर्कता बरतने की जरूरत : मुख्यमंत्री


शुक्रवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जिले में दो डेंगू मरीज मिलने की बात कही है। सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे और डेंगू के मामले भी सामने आने लगे हैं। जिससे और सतर्कता बरतने की जरूरत है। पिछले सात देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप सबसे ज्यादा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 10622 डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज किया है और आठ लोगों की डेंगू के कारण मौत हुई थी। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर सभी तरह की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में अलग से डेंगू आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एलाइजा जांच किट और टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं।


– अमित सिंह नेगी, सचिव स्वास्थ्य


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ