उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया में गहरी साजिश
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी की इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में डिमरी सूबे के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। डिमरी की इस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर कई लोगों ने उंगली उठाना शुरू कर दिया है। उन पर आरोप लगने लगे हैं कि वह भाजपा के शरणागत हो चुके हैं। यानि उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी इस मामले पर सामने आए हैं । उन्होंने इसे गहरी साजिश करार देते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। डिमरी ने बताया कि 8 जुलाई को गोपेश्वर इंटर कॉलेज द्वारा हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय पहुँचे थे। विभागीय मंत्री के कार्यक्रम में वे बतौर संघ के अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। जो फोटो गलत तथ्यों के साथ वायरल की जा रही है वो इसी कार्यक्रम का फोटो है और यह विद्यालय शिक्षा का ही कार्यक्रम था। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल द्वारा तिरंगा बना हुआ अंग वस्त्र भेंट किया गया था। जो उन्होंने गले में धारण किया हुआ है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कहा जो लोग सोशल मीडिया में इस सूचना को फैला रहे हैं वो कतिपय पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रहे हैं। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी यह साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।
Source :Vichar ek soch
टिप्पणियाँ