उत्तराखंड: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भीड़
काशीपुर में सावन के पहले सोमवार पर कोरोना के डर पर शिवभक्तों की भक्ति भारी पड़ती दिखी। काशीपुर में भीम शंकर मोटेश्वर महादेव समेत नगर के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ पूजा करने के लिए उमड पड़ी। काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह ही आरती करने की वजह से लंबी कतार लग गई.
हालाँकि देशभर में जहां आम लोगों में कोरोना का डर सता रहा है तो वही आज से सावन का महीना शुरू होते ही सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की आस्था कोरोना पर भारी दिखी। काशीपुर में सावन के पहले सोमवार में भीमसंकर मोटेश्वर महादेव मंदिर पर लंबी भक्तों की लाइन लग गई। सुबह सवेरे जब मन्दिर में आरती की गई तो मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। लाइन लगने के बाद जैसे ही आरती समाप्त हुई.
मंदिर में इस बार गर्भ ग्रह में जल तो एक पाइप के द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाया जा रहा था लेकिन वहां भक्तों की भीड़ इकट्ठा थी वहीं दूसरी तरफ बांसिया वाले मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए मंदिर के बाहर भक्तजनों को दूर-दूर आरती करते हुए देखा गया पुरोहित पंडित सार्थक शर्मा ने बताया कि बांसी वाले मंदिर में शासन प्रशासन के द्वारा दिशानिर्देशों के मापदंडों का पालन किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दूर दूर खड़े करवा कर मंदिर के बाहर आरती करवाई जा रही है.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ