उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने सपरिवार टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की
देहरादून / सावन सक्रांति से आरंभ हुए सावन मास के दूसरे सोमवार पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की।इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल ,सुपुत्र पीयूष एवं सुपुत्री निमिका मौजूद थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व से कोरोना महामारी के अंत के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्री अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि घर पर रहकर ही भगवान का ध्यान कर पूजा अर्चना करें एवं मंदिरों में सामाजिक दूरी बनाते हुए कोरोना से बचने के दिशा निर्देशों का पालन करें।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ