उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने CBSE ICSE बोर्ड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के संग किया पौधारोपण ।।


                  प्रेमचंद अग्रवाल


ऋषिकेश 16 जुलाई। तहसील परिसर, ऋषिकेश में आज हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में ऋषिकेश से प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के संग पौधारोपण किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी होनहार बच्चों को रोटरी क्लब एवं तहसील प्रशासन के माध्यम से सम्मानित भी किया गया।


इस अवसर पर सीबीएसई एवं आईसीएसई की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सागर गर्ग, सलोनी सिंह, अमन अरोरा, अनुष्का खंडूरी, सौरभ राणाकोटी, गीतिका पांडे, संस्कार ध्यानी, ख्याति कक्कर, सिद्धांत कोठारी, आस्था कंडवाल, तन्मय गोयल, मानव पोरवाल, कुशाग्र विरमानी, प्रिया रतूड़ी, राधिका अरोरा, दीया रतूड़ी, वरदान ग्वाडी द्वारा विभिन्न प्रजातियों का एक-एक पौधा रोपित किया गया साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मेधावी एवं होनहार बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने क्षेत्र के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें एक सही मार्गदर्शन की जरूरत है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से आह्वान किया है कि जिस प्रकार से हम अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार रोपित किए गए पौधों का भी हम संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे। श्री अग्रवाल ने हरेला पर्व पर कम से कम एक पौधा लगाने का सभी को अनुरोध किया है।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह, पटवारी सतीश चंद्र, अभिषेक नैथानी, अभिनेंद्र चौहान सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार, सचिव संजय सकलानी, विकास गर्ग, हरी रतूड़ी, संदीप गोस्वामी, दीपक तयाल, संजय पंवार, अनिल विरमानी, अंकित गोयल, पंकज पोरवाल, केशव असूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ