उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने धर्मपत्नी व सुपुत्र संग भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर लोक कल्याण की कामना की
Premchand_Aggarwal
ऋषिकेश/ सावन के पहले सोमवार के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित वीरभद्र मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया।इस दौरान श्री अग्रवाल ने विश्व शांति के साथ लोक कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सावन के महीने में शंकर भगवान की पूजा करना और उन्हें जल चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव इस माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।उन्होंने भोले नाथ से वैश्विक बीमारी कोरोना के संक्रमण से सभी के आरोग्य की कामना की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशी प्रभा अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र पीयूष अग्रवाल भी मौजूद थे
Source :Agency news
टिप्पणियाँ