उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना की व्यक्त
ऋषिकेश / उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पिथौरागढ़ में अतिवृष्टि में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।साथ ही श्री अग्रवाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पिथौरागढ़ जिले के तहसील बंगापानी के टांगा में आपदा से मकानों के मलबे में दबने से कई लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है।विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य में तेजी लाने एवं प्रभावितों को उचित उपचार दिये जाने की बात कही है श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता सरकार द्वारा प्रदान होगी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है एवं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ