उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने जोखिम उठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर 10 परिजनों को राशन किट की वितरित ।
ऋषिकेश/ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हर व्यक्ति दूर भागता है परंतु विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने आज जोखिम उठाकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर कला के गली नंबर 3 में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर क्वॉरेंटाइन किए गए 10 परिजनों को राशन की किट वितरित की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में पौधे भी रोपित किए
बता दें कि कोविड-19 के प्रभाव से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है ऋषिकेश के हरिपुर कला में गली नंबर 3 में विगत दिनों एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी परिणाम स्वरूप उस पूरे क्षेत्र को क्वारंटाइन घोषित कर दिया गया।
बैरकेटिंग के अंदर जीवन बसर कर रहे परिवारों को आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुर कला गली नंबर 3 पहुंचकर प्रभावित लोगों को राशन की किट वितरित की।साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार कुछ समय के लिए आसमान में बादल छा जाते हैं कोरोना महामारी भी इसी प्रकार की है समय के साथ-साथ सब कुछ सामान्य हो जाएगा।उन्होंने कॉलोनी वासियों को दिलासा देते हुए कहा है कि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन यह कदम उठाया है एवं आने वाले समय में सब सामान्य हो जाएगा ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने मौके पर ही दूरभाष पर उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र मे नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो । इस अवसर पर प्रधान गीतांजलि ज़खमोला, विशाल भट्ट , विजय शर्मा, मुकेश गौनियाल, अमित खंडूरी, मनोज आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ