वाराणसी: पीएम के चुनाव क्षेत्र मे तेज हो रही है संक्रमण की रफ्तार
वाराणसी / देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। हालाकि पीएम का चुनाव क्षेत्र होने के चलते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आलाकमान का आना जाना लगातार बना हुआ है। बढते मामलो के चलते यहा शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी पूर्ण लाकडाउन के चलते शहर की स्थिति स्थित है।
वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 40 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2125 हो गयी है। जिसमे से 855 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 42 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1228 है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ