वसीम रिजवी पहुंचे अयोध्या, बोली बड़ी बात
अयोध्या / वसीम रिजवी आज यानि शुक्रवार को अयोध्या पहुचे है जहां पर उन्होने संतो और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। इस दौरान वसीम रिजवी ने कहा अयोध्या मेरा घर, आया था अपनों से मिलने। जिसका हक था मंदिर उसे मिला। मेरा स्टैंड शुरू से ही था अयोध्या ही है भगवान राम की जन्मभूमि।
उन्होने ने आगे कहा मेरी इच्छा थी हिंदू मुस्लिम सुलह समझौते से होते राजी लेकिन अफसोस सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना पड़ा ।सुन्नी वक्फ बोर्ड 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद की बजाय स्कूल व अस्पताल बनाए। भंग हुए सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वसीम रिजवी अध्यक्ष रहे हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ