VIDEO: उत्तराखंड में शनिवार- रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश


उत्तराखंड में आगामी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बाबत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को निर्देश देते हुए जल्द आदेश जारी करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन त्यौहार को देखते हुए प्रदेश भर में छोटे व्यापारियों को छूट दी गई है, ताकि आम लोग मिठाई और बाकी जरूरी सामान की खरीदारी कर सकें. दरअसल इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 3 अगस्त को आ रहा है लिहाजा उसे शनिवार और रविवार को आवाजाही हेतु लॉकडाउन में छूट दी गई है|



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान लोग अपने संबंधियों रक्षाबंधन के मौके पर मिल सकेंगे. आपको बताते चलें कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में लगातार बना के मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया था. जिसके बाद से करीब 2 बार उत्तराखंड के चारो मैदानी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है|


Source :Post Media


टिप्पणियाँ