विधानसभाध्यक्ष नें भारतीय जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती में चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया भावपूर्ण स्मरण
Premchand_Aggarwal
ऋषिकेश 6 जुलाई।भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मजात राष्ट्रभक्त थे, उन्होंने जीवन पर्यंत राष्ट्र को सर्वोपरि माना है।श्री अग्रवाल ने कहा की वे प्रखर राष्ट्रवादी थे। डॉ. मुखर्जी जी, अखण्ड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। उनका "एक देश एक विधान" बनाने का सपना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 को हटाने पर साकार किया।उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेता के जीवन से हम लोगों को प्रेरणा लेकर इस राष्ट्र को विश्व गुरु पद पर आसीन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, हरपाल सिंह, रविंद्र रमोला, मंगल सिंह रावत, छोटू असवाल, शुभम संगल, नरेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ