विधायक और बीआरओ के बीच हुआ विवाद। दोनों पक्षों ने कराया एक दूसरे पर मुकदमा
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के मुनस्यारी में सड़क पर आए मलबे को निजी संसाधनों से हटवाने और सड़क खोलकर सुचारू करने के कारण विधायक के खिलाफ बीआरओ ने मुकदमा दर्ज कराया। विधायक ने भी अधिकारियों के खिलाफ अभद्रता का मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार देर शाम सड़क खोलने को लेकर विधायक और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइसजेशन (बीआरओ) के अधिकारियो के बीच विवाद होने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। जनाकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में जौलजीबी से मुनस्यारी जाने वाला मार्ग शुक्रवार शाम 6 बजे फगुवाबगड़ के पास मलुवे आने से बन्द हो गया। वहां दर्जनों वाहन सड़क खोलने का इंतज़ार करते रहे।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ