विधायक ठुकराल की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा, सीपीयू की अमानवीयता से भड़के जनाक्रोश को कराया शांत।


रुद्रपुर / सीपीयू द्वारा चेकिंग के दौरान युवक के माथे में बाइक की चाबी घोपने के बाद जमा हुई भीड़ आक्रोशित हो गई। आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिसकर्मी जाने का साहस नहीं जुटा पाए। पुलिस अधिकारी भी भीड़ का सामना करने से बचते नजर आए।



घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल कोतवाली गेट के सामने उपस्थित भीड़ के बीच चले गए और वहां उपस्थित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। विधायक ठुकराल का भीड़ के बीच में पहुंचने के उपरांत ही पुलिसकर्मी और कोतवाल भट्ट भी भीड़ के बीच में पहुंचने का हौसला दिखा पाए।


आक्रोशित लोगों ने सीपीयू की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताने के साथ ही आरोपी कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीपीओ को भी शहर में से हटाने की मांग की। विधायक ने करीब 15 मिनट तक लोगों को एसएसपी से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद विधायक ने कोतवाली में जाकर अधिकारियों से वार्ता की।


इस बीच फिर से लोग जमा हो गए और फिर से कोतवाली की ओर रुख करने लगे इसकी जानकारी के बाद 9:15 बजे विधायक फिर पुलिस कर्मियों के साथ आक्रोशित भीड़ के बीच पहुंचे और करीब आधे घंटे तक लोगों को समझाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।


उन्होंने लोगों से संयम रखने और बवाल नहीं करने की गुजारिश की, इसके बाद अधिकांश लोग अपने घरों को चले गए।


विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस घटना को अमानवीय कृत्य बताया और कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।


स्थानीय जनता में सीपीयू की कार्रवाई के विरुद्ध हमेशा ही आक्रोश रहा है। सीपीयू की ओर से युवक के साथ इतनी बड़ी घटना के बाद जनता जिस तरह से आक्रोशित थी, उससे निश्चित ही यह अभास लगाया जा रहा था कि कोई बड़ी घटना हो सकती है लेकिन विधायक राजकुमार ठुकराल की सूझबूझ के चलते जनता को शांत कराकर इस बड़े हादसे को रुद्रपुर में होने से विधायक द्वारा टाल दिया गया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ