विकास दुबे एनकाउंटर के समर्थन में बाबा रामदेव। कहा राजनीति और अपराध का गठजोड़ हो खत्म
हरिद्वार। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाला मोस्ट वांटेड विकास दुबे के एनकाउंटर का योग गुरु बाबा रामदेव ने समर्थन किया। बाबा रामदेव ने कहा कि, इस तरीके के अपराधियों को सरेआम इसी तरीके से दंडित किया जाना चाहिए। जिससे राजनेताओं और बदमाशों का गठबंधन खत्म हो सके। कानून, न्यायालय, लोकतंत्र और संविधान सहीत लोगों की रक्षा और दुष्टों को दंड देने के लिए है।
दंड की प्रक्रिया चाहे जैसी भी हो मगर उनको दंड मिलना चाहिए। अगर इस तरह के अपराधियों को दंड नहीं मिलेगा तो देश में अराजकता पैदा हो जाएगी। बाबा रामदेव ने कहा कि, राजनीति और अपराध के गठजोड़ से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और धर्म में बहुत बड़ा अविश्वास फैला हुआ है। इसके लिए जरूरी है यह गठजोड़ खत्म होना चाहिए और अपराधियों को इस तरीके से सरेआम सजा मिलनी चाहिए।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ