विकास दुबे को थप्पड़ मारने वाले कॉन्स्टेबल विजय राठौर की अधिकारियों से मार्मिक अपील का सच क्या है
उज्जैन/ मध्य प्रदेश. विकास दुबे का एनकाउंटर हुए तकरीबन 36 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. उज्जैन से गुरुवार को को गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एसटीएफ से मुठभेड़ में भागने की कोशिश के दौरान 5 लाख के इनामी विकास दुबे की कहानी खत्म हो गई.
गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब दो दिन बाद फिर से उसकी गिरफ्तारी के दौरान की एक घटना चर्चा में बनी हुई है. विकास दुबे को गिरफ्तारी के दौरान थप्पड़ मारने वाले विजय राठौर आज चर्चा में है.
क्या है घटना
उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी के बाद थाने ले जाते समय विकास दुबे ‘मैं हूं विकास दूबे कानपुर वाला’ कहकर चिल्ला रहा था. इसी दौरान वहां गिरफ्तारी टीम में शामिल कांस्टेबल विजय राठौर ने विकास दूबे को एक थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद विकास दुबे ने विजय राठौर को अपशब्द कहे.
क्या बताया विजय राठौर ने थप्पड़ मारने के बाद
बकौल विजय राठौर विकास दुबे ने उन्हें धमकी दी और कहा कि अगर यूपी में होता तो तुम्हारे घर में आग लगवा देता, तुम्हारे हाथ कटवा देता, तुम्हें बर्बाद कर देता. बकौल सिपाही विजय राठौर विकास दुबे काफी गुस्से में था और वह अपशब्द कह रहा था. उन्होंने बताया कि जब मैं उसको हथकड़ी पहनाने लगा तो वह अपशब्द बोलने लगा जिससे गुस्से में उन्होंने उसको थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद उसने बर्बाद करने की धमकी दी थी.
सिपाही विजय राठौड़ ने अधिकारियों से लगाई गुहार
उज्जैन थाने को विजय राठौर के एनकाउंटर की सूचना चौंकाने वाली लगी. विजय राठौर अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फोटो टीवी पर दिखाई गई है, अखबारों में भी छपी है ऐसे में उन्हें डर है कि विकास दुबे का कोई साथी यहां ना छुपा हो जो उनके परिवार पर हमला कर दे. इसी को देखते हुए उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से कुछ समय तक हथियार देने की अपील की है.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ