विकास दुबे : यूपी सरकार जांच कमेटी को दोबारा से गठित किए जाने पर राजी
लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार जांच कमेटी को दोबारा से गठित किए जाने पर राजी हो गई है। सोमवार यानि आज मामले को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने जांच कमेटी के दोबारा गठन को लेकर सहमति जताई।
आपको बता दें सोमवार को मामले को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने यूपी सरकार को सर्वोच्च अदालत के एक पूर्व जज और एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को जांच समिति में शामिल करने का आदेश दिया।
जानकारी के मुताबिक अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि आपको एक राज्य के रूप में कानून का शासन बरकरार रखना होगा। ऐसा करना आपका कर्तव्य है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ