विकास से संबंधित किसी भी विषय के लिए कभी भी मुझ से कर सकते हैं सीधे संपर्क :- उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष


ऋषिकेश / ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला मेंडीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, गुमानीवाला के सामने पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए जा रहे हैंडपंप का शिलान्यास आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया।इस दौरान उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे क्षेत्र के विकास से संबंधित किसी भी विषय के लिए लिए कभी भी उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस हैंड पम्प के निर्माण से जहाँ क्षेत्रवासियों को लाभ होगा वहीं डीपीएस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी पानी की क़िल्लत नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और क्षेत्र के लोगों की समस्या देखना और उनको दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है। 


इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल, शेर सिंह, भगत राम, कैलाश कुमार, संतोष, मानवेंद्र कंडारी, उप प्रधान राजेश व्यास, पूर्व प्रधान सतपाल राणा, सुमित सेटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे


Source :Agency news


टिप्पणियाँ