Vikas Dubey: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह आई सामने


लखनऊ : कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आज यानि सोमवार को सामने आई है। इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि गोली लगने के बाद अधिक खून बहने से मौत हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान उसके शरीर से तीन गोलियां आरपार हुई थीं। शरीर के अलग अलग हिस्सों में कुल दस जख्म मिले हैं। 


आपको बता दें विकास दुबे के सिर पर हल्का सा जख्म व सूजन भी थी। कोहनी फट गई थी। वहीं पेट और पसली में भी थोड़ा गहरा जख्म व सूजन आई। एसटीएफ ने एनकाउंटर में दावा किया था कि विकास ने उन पर गोली चलाई तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की।


बिकरू गांव में दो जुलाई की रात को सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विकास दुबे के पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया।इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्लैकनिंग का जिक्र नहीं है। इससे ये साफ नहीं हो सका है कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई।


SOURCE :AGENCY NEWS 


 


टिप्पणियाँ