विक्षिप्त लोगों से मुनी की रेती के निवासी परेशान, प्रशासन से लगाई ऐसे लोगों को शिफ्ट करने की मांग


ऋषिकेश/  मुनी की रेती क्षेत्र में इन दिनों विक्षिप्त लोगों से स्थानीय निवासी परेशान है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।


      मुनी की रेती क्षेत्र में कैलाश गेट बस पार्किंग व अन्य स्थानों पर विक्षिप्त लोगों को देखा जा रहा है। जो बेसुध होकर इधर-उधर सड़कों पर निर्वस्त्र सोए रहते हैं। जिनको देखकर कई बार अंजाना सा डर भी लोग महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कैलाशगेट के क्रांति चौक पर भी देखने को मिला। जहां निर्वस्त्र विक्षिप्त युवक सोया हुआ था। जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस कांस्टेबल घनश्याम ने उठाकर किनारे किया। स्थानीय निवासी हीरालाल गोयल ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर लग रहा है। इनको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। वही मीना रावत ने कहा कि ऐसे लोगों के कारण क्षेत्र का माहौल भी खराब होने का डर है। उन्होंने भी प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ