यूपी: इन राजनैतिक नेताओं ने विकास दुबे एन्काउंटर पर खड़े किए सवाल


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के तमाम राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने विकास दुबे एन्काउंटर पर सवाल खड़े किए है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि दरअसल ये कार पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट के जरिये लिखा हैकि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको संरक्षण देने वाले लोगों का क्या?.


 


वहीं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा कि जिसका अंदेशा था वहीं हो गया, कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे अगर मुँह खोलता तो कई बड़े नेता और अफसर नहीं रहते अपना मुँह खोलने लायक, कोई तो बड़ा शख्स है इसके पीछे जो नहीं चाहता था कि विकास दुबे मजिस्ट्रेट के सामने सच्चाई बताता उससे पहले बंद कर दी गई उसकी जुबान!.


 


विकास दुबे के एन्काउंटर पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने लिखा कि विकास की मृत्यु के साथ ही सारे राज दफन हो गए. राजदार और मदतगार रहेंगें सुरक्षित


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ