यूपी के इन 31 जिलों में अगले कुछ घंटों में कहर बनेगी बारिश


लखनऊ /  यूपी के तमाम इलाकों में बारिश सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है जिन जिलों में दोपहर तक बारिश की उम्मीद है वे जिले हैं - बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज, बरेली, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज. इसके अलावा कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, फर्रुखाबाद, हरदोई, रायबरेली, रामपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और मैनपुरी में भी बारिश होने के आसार हैं।


आपको बता दें प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से के अधिकांश इलाकों और पश्चिमी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश हुई।इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हुई। मेरठ और बहराइच को छोड़कर प्रदेश में कहीं भी ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की गई. मेरठ में सबसे ज्यादा 29.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बहराइच में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 6 मिलीमीटर बारिश रायबरेली और हरदोई में भी दर्ज की गई।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ