यूपी में बदमाश बेखौफ, दिनदहाड़े कैशियर से लूटे 2 लाख 30 हजार रुपये


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके में बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. पुलिस भी इन बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. दो दिन पहले ही थाने के सामने की कॉलोनी में दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं मंगलवार को एक निजी कंपनी के कैशियर से 2 लाख 30 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए.


इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जॉय गैस एजेंसी के कैशियर अजीमुद्दीन ने बताया कि वो सिंडिकेट बैंक से कैश निकालकर एएमयू ब्रांच में पैसे जमा करने जा रहे थे. तभी मुजम्मिल कॉम्पलेक्स के पास पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और कैश लूटकर फरार हो गए.


दिनदहाड़े हुई लूट से दहशत का माहौल


अजीमुद्दीन ने बताया उनके पास 2 लाख 30 हजार रुपये थे. इस रकम को वो बैंक में जमा करने जा रहे थे. पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में गुस्से का माहौल है. वो पुलिस से बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.


स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस इलाके में कई वारदातें हुई हैं. लेकिन पुलिस ने आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया. इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.


पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी


एसपी सिटी अभिषेक कुमार का कहना है कि पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा"! 


टिप्पणियाँ

Popular Post