यूपी: पुलिस मुठभेड़ में ढेर 50,000 का इनामी बदमाश
वाराणसी : पूर्वांचल के भदोही जिले में देर रात दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए। आरोपी वाराणसी की जेल से फरार था। इस पर भदोही जिले में 25,000 रुपये, अंबेडकरनगर में 15,000 रूपये और वाराणसी जिले में 10,000 रूपये का इनाम घोषित था।
एसपी रामबदन सिंह ने बताया भदोही जिले के सुरियावां निवासी दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल को सोमवार की देर रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
Source :UPPatrika
टिप्पणियाँ