10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू हुआ कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग


रिपोर्ट- गिरीश चंदोला


थराली / शुक्रवार की देर रात पिंडर घाटी की मुख्य मोटर सड़क कर्णप्रयाग-ग्वालदम पर हरमनी के समीप पहाड़ी से पत्थर, बोल्डर एवं मलवा गिरने से मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया। देर रात को ही मोटर सड़क को खोलने के दौरान बीआरओ की जेसीबी मशीन पर मलवा गिरने के कारण मशीन सड़क से नीचे जा कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात अचानक ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर सड़क पर हरमनी के पास एक चट्टान गिर जाने के कारण यातायात बंद हो गया। सूचना मिलने पर बीआरओ ने अपनी जेसीबी मशीन को रात्रि में ही मलवा हटाने के काम में लगा दिया। किंतु इस दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर, बोल्डर एवं मलवा गिरने के कारण इस की चपेट में आने से जेसीबी मशीन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि इस में कोई जनहानी नहीं हुई।


बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि, कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर सड़क को शनिवार की दोपहर 11:45 बजे खोल दिया गया है।


Source : Bright post news 


टिप्पणियाँ