14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बाहुबली MLA


भदोही / ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को सीजेएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ। भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था।


आपको बता दें भदोही पुलिस पुलिस विधायक को करीब चार बजे लेकर भदोही जिले में पहुंची थी ।भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी ऊंज सीमा पर ही रोक दिया था।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ