आगरा बस हाईजैक में आया नया मोड़, अपराधियों को बचाने की साजिश


आगरा /  बस हाईजैक में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसमें अब आगरा पुलिस अपने ही बयान में फंसती जा रही है। क्योंकि श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के हेड इकबालअब्बासी ने बस का पूरा ब्यौरा जारी कर कहा मौजूद वक्त में बस पर कोई लोन नहीं है। सारा लोन 2 साल पहले ही सेटल हो चुका है। श्रीराम फाइनेंस को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। 


जिसके बाद बस मालिक के रिश्तेदार गंभीर आरोप लगा रहें है की फाइनेंस जैसा कोई मामला नहीं था। ये एक बड़ी साजिश रची गई है। पुलिस की फाइनेंस थ्योरी अभी तक गलत साबित हुई है। कहीं अपराधियों को बचाने की साजिश तो नहीं ? 


जानकारी के मुताबिक बीते दिन में आगरा एसएसपी बबलू कुमार के बयान अनुसार बस ने जैसे ही इटावा टोल क्रॉस किया, पीछे से आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया । आगरा बस हाईजैक में आया नया मोड़, अपराधियों को बचाने की साजिशइसके बाद उन्होंने यात्रियों से खुद को फाइनेंस कर्मी बताया। बस मालिक का मंगलवार को ही देहांत हुआ था। वह किश्त नहीं दे पा रहा था।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post