आप’ ने किया भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन।
हरिद्वार / रुड़की आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आज प्रदर्शन किया, प्रणव सिंह चैंपियन को दोबारा भाजपा में शामिल होने पर आक्रोश में दिखे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास ऐसी जादू की छड़ी है कि कोई भी गुन्हा कर यदि कोई भाजपा में शामिल हो तो उसके सभी गुनाह माफ हो जाते हैं। जिस व्यक्ति ने उत्तराखंड को गाली दी उसको भाजपा ने अपना कर अपनी उत्तराखण्ड विरोधी नेति साफ दिख दी।
राजु सिंग विराटिया ने कहा कि भाजपा के लिए उत्तराखण्ड की जनता का कोई महत्व नही है, आज उन्होंने लाखो उत्तराखण्डियों का अपमान किया इसलिए आम आदमी सड़को पर है। कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पुतला फूंका। तौफीक ने बताया कि जनता का आक्रोश थमने वाला नही है ।
इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, राव तनवीर, इमरान, तौफीक , सचिन, विशाल कुमार, अमजद उस्मानी , नवीन मर्या, सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ