आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन द्वारा जिलाधिकारी सम्मान से 7 कर्मी प्रशस्ति प्रमाण पत्र से हुए पुरस्कृत
देहरादून / कलेक्ट्रेट ऋषिपर्णा सभागार में आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से पुरस्कृत 7 कार्मिकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गये।जिलाधिकारी सम्मान से नवाजे गये व्यक्तियों में गणेश चन्द्र कण्डवाल खाद्य अभिहीत अधिकारी,संजीवन सूंठा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एमडीडीए, ईनाम खान एडब्ल्यूबीएन विकासनगर, श्रीमती पूनम आशा फेसिलेटर विकासखण्ड रायपुर, ओम प्रकाश उनियाल फीटर जल संस्थान, पूरनराम वाहन चालक समाज कल्याण एवं कु0 प्रियंका गर्ग सांख्यकी सहायक डीपीओ कार्यालय शामिल रहे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ