अब गोरखपुर से लखनऊ तक का सफ़र होगा असान


 गोरखपुर से लखनऊ जाने वालो के लिए खुसखबरी. यात्रीयों का होगा फायदा .25 अक्टूबर से गोरखपुर से लखनऊ तक एयर इन्डिया शुरु करेगा यात्राए ,2500 रूपये होगा किराया . लखनऊ जाने वाली फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे से एक घंटे का सफ़र तै कर दोपहर 3:30 बजे लखनऊ पहुचेगी.


एरपोर्ट अथॉरिटी का आदेश एयरक्राफ्ट ना होने की वजह से यह फ्लाइट 4 जुलाई को शुरु होने वाली थी ,पर अब से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा , 72 सीट वाला विमान दिल्ली जाने वाला ATR.


 वही गोरखपुर से दिल्ली ,हैदराबाद ,मुंबई ,प्रयागराज और कोलकता के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या नौ होगी.


72 यात्री कर सकेंगे यात्रा, वही 2:30 बजे दोपहर से लखनऊ के लिए भरेगा उड़ान . लखनऊ जाने वाले विमान दिल्ली से 12 बजे दोपहर से उड़ान भरकर 2 बजे गोरखपुर पहुचेगा . एक ही दिन में लौटने वाले यात्रीयों के लिए यहां यात्रा होगी जरूरतमंद होगी.


यात्री काम निपटा कर सुबह दुसरे सहर से लखनऊ 11 बजे तक कोई भी व्यक्ति 3:30 बजे तक लखनऊ से गोरखपुर सफ़र कर सकेंगे .


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ