ABVP ने नई शिक्षा नीति को लागू करने पर केन्द्र सरकार का किया आभार व्यक्त


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही नई शिक्षा नीति को लागू करने पर केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय कोटद्वार के बाहर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर की। नगर महामंत्री नितिन दिवाकर ने बताया कि, 26 नवम्बर 2002 को एबीवीपी द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए सबसे बड़े आंदोलन, जिसमें भारत केन्द्रित शिक्षा नीति पर जोर देकर नई शिक्षा नीति को लाने की मांग की गई थी।


 


नई शिक्षा नीति आने से सभी छात्रों में खुशी की लहर व्याप्त है। नई शिक्षा नीति से पहले 10+2 के प्रवेश पर पढ़ाई होती थी, अब 5+3+3+4 के नई शिक्षा की पढ़ाई होगी। जिसमें कि 10वीं का बोर्ड समाप्त हो गया है, एवं महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाला छात्रा किसी कारण 1 साल या दो साल में महाविद्यालय छोडता है तो उसका साल बर्बाद नहीं होगा। जिसमें कि 1 साल के छात्र को सर्टिफिकेट एवं 2 साल के डिप्लोमा तथा 3 साल में डिग्री प्राप्त होगी। इस मौके पर जिला संयोजक अजय, सह संयोजक पौड़ी शुभम रावत, नगर मंत्री नितिन दिवाकर, आकाश नेगी, किशन रावत, शुभम कंडवाल, लक्ष्य कुमार आदि मौजूद रहे।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ