अचानक अस्पाताल से गायब हुआ कोरोना संक्रमित मरीज़..खोजबीन के 24 घंटे बाद शौचालय में मिला उसका शव
हल्द्वानी / नैनीताल / हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे से लापता हुए कोरोना संक्रमित मरीज का शव 24 घंटे बाद अस्पताल के शौचालय से ही बरामद हुआ है. जबकि पुलिस उसे इधर उधर तलाश रही थी.
इस घटना के बाद से जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो वही अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि रामनगर के गुलरघट्टी के रहने वाले रईस अहमद के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा गया था. 24 घंटे पहले रईस अहमद अस्पताल में अपने बेड में नहीं मिला तो प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खोजबीन शुरू की.
लेकिन 24 घंटे बाद अस्पताल के शौचालय में रईस अहमद मृत अवस्था में मिला फिलहाल उसकी मौत कैसे हुई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.
लेकिन दिन भर रामनगर से लेकर बनभूलपुरा और हल्द्वानी में पुलिस लापता संक्रमित मरीज की तलाश तो कर रही थी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शौचालय में आखिर क्यों नहीं देखा इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
बयान- सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल
Source :GkM news
टिप्पणियाँ