अपराध : पैसे डबल करने का झांसा देकर दो करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार
देहरादून / दून के प्रेमनगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से एक कंपनी का पंजीकरण कराकर कई लोगों से रुपए डबल कराने का झांसा देकर दो करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्रेमनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2019 को थाना प्रेमनगर पर राहुल नेगी निवासी सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून ने तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जी पंजीकृत जन बन्धन निधि प्राईवेट लि0 खोलकरअनेक लोगों से रुपये दुगने करने का लालच देकर करीब दो करोड़ की धोखाधड़ी की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस पर एसएसपी देहरादून के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा एसओजी की मदद से वांंछित अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और उसे पश्चिमी दिल्ली द्वारिका भरत विहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।
अभियुक्त संजीव यादव(48) पुत्र स्व. सुखवीर यादव, निवासी ग्राम व पोस्ट औरंगाबाद थाना- गुलावटी, जिला- बुन्दशहर उ0प्र0 एवं हाल फ्लैट न0 106 प्लॉट 143 भरत विहार, थाना सेक्टर 17 द्वारिका दिल्ली है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक प्रेमनगर थाना, दूसरा डालनवाला थाना देहरादून और तीसरा मुकदमा थाना अर्तरा जिला बांदा उत्तर प्रदेश में दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिवराम थाना प्रेमनगर, उप निरीक्षक राकेश भट्ट एसआईएस शाखा देहरादून, कानि0 609 नरेन्द्र रावत थाना प्रेमनगर, कानि0 147 किरन सीआईयू शाखा देहरादून तथा कानि0 प्रमोद एसओजी देहरादून शामिल थे।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ