अफ्रीकी देश माली में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति को किया गिरफ्तार
बामाको / अशांत अफ्रीकी देश माली से मंगलवार को बड़े राजनीतिक संकट की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोही सैनिकों के लीडर्स में से एक ने कहा है कि उन्होंने राजधानी बामाको में राष्ट्रपति इब्राहिम बूबाकर कीता और प्रधानमंत्री बूबू सिसे को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि माली के विद्रोही सैनिक राष्ट्रपति के निजी आवास के पास गोलियां दाग रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आ रही इस खबर में कहा गया था कि विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति के निजी आवास के पास हवा में गोलियां दागी थीं।
बता दें कि हाल ही में माली की सेना के कुछ सैनिकों ने बामाको से कुछ दूरी पर स्थित काती आर्मी बेस में विद्रोह कर दिया था। इसके बाद जब माली के राष्ट्रपति के निजी आवास के पास हवा में गोलीबारी की खबरें आईं तो यहां तख्तापलट की आशंकाओं को बल मिलने लगा। इस बीच अब राष्ट्रपति कीता और प्रधानमंत्री बूबू सिसे को विद्रोही सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है, ऐसे में पहले से ही अशांति झेल रहा यह अफ्रीकी देश अब एक गंभीर संकट में फंसता दिख रहा है। इससे पहले पीएम ने विद्रोही सैनिकों को बातचीत के लिए न्यौता दिया था लेकिन बात आगे बढ़ नहीं सकी।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ