अयोध्या : भूमिपूजन से पहले ओवैसी ने बोली भड़काऊ बात


लखनऊ : अयोध्या में आज यानि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। जिसके लिए वह दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है । भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि बाबरी मस्जिद थी और रहेगी।


 


बुधवार यानि आज सुबह ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'बाबरी मस्जिद थी और रहेगी। इंशाअल्लाह।' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद विध्वंस की एक-एक तस्वीर साझा की है। बता दें कि नौ नवंबर, 2019 को उच्चतम न्यायालय ने विवादित भूमि को लेकर फैसला सुनाया था। अपने फैसले में अदालत ने विवादित जमीन को राम लला को सौंप दिया था। साथ ही सरकार को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ